Renault Kwid को सबसे पहले भारत में 2015 में लॉन्च किया गया था। अपने सेगमेंट में Renault Kwid पहली ऐसी हैचबैक थी जिसमें एसयूवी जैसा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया था और यह सेगमेंट-फर्स्ट फीचर था। Kwid वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम समान कंपनी के महंगे मॉडल्स Duster और Captur में भी दिया गया है| Renault की नई Kwid रेंज में कई सक्रिय और निष्क्रिय सुरक्षा फीचर्स शामिल किए हैं, इनमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, ड्राइवर एयरबैग और ड्राइवर को ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड एलर्ट सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। नई Renault Kwid रेंज में नया 17.64 cm टचस्क्रीन MediaNav सिस्मट के साथ कैपेसिटिव टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है। यह एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले फीचर्स से लैस है और इसमें ‘Push to talk’ बटन दिया गया है। कंपनी के मुताबिक नया टचस्क्रीन सिस्टम पहले से ज्यादा बेहतर और स्मूथ है। इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह आकर्षक, अभिनव और सस्ती कार Renault के लिए भारत में एक गेम चेंजर के रूप में शामिल हुई और कंपनी ने इसकी 2,75,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की। कंपनी ने इसकी कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किए हैं।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …