Breaking News

Royal Enfield और TVS की ये नई बाइक्स बचाएंगी आपकी जान,सड़क हादसों को करेंगी कम,इसी सप्ताह भारत में हुई लॉन्च

Royal Enfield ने अपनी Classic 500 और TVS Motor ने अपनी Apache RTR 160 4V का ABS वर्जन इसी सप्ताह भारत में लॉन्च किया है। भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से 125 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले सभी वाहनों में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम अनिवार्य कर दिया है। वहीं,जो बाइक्स 125 सीसी से कम हैं उनमें कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम को अनिवार्य कर दिया गया है। इसको लेकर Royal Enfield और TVS Motor अपने सभी बड़े मॉडल्स में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम फीचर को शामिल कर रहे हैं। एंटी ब्रेकिंग सिस्टम फीचर के कारण अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक का संतुलन बना रहता है। इससे बाइक फिसलती नहीं है। आइये जानते हैं इन बाइक्स में क्या है खास,
TVS Apache RTR 160 4V ABS
TVS Apache RTR 160 4V ABS अभी फ्यूल-इंजेक्टेड वर्जन में उपलब्ध है,जिसकी पुणे एक्स-शोरूम कीमत 98,644 रुपये है। ABS वर्जन वाली बाइक नॉन एबीएस के मुकाबले 6999 रुपये महंगी है। इसमें 159.7सीसी सिंगल-सिलिंडर, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 16.8hp का मैक्सिमम पावर और 14.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। नई TVS Apache RTR 160 4V में ABS के अलावा कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है।
Royal Enfield Classic 500 Black ABS
Royal Enfield Classic 500 के ड्यूल ABS वर्जन की 2 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है। Royal Enfield Classic 500 में पावर के लिए 499cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्शन के साथ एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 27 bhp का मैक्सिमम पावर और 41 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। Royal Enfield Classic 500 को सिंगल एबीएस फीचर के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसकी सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाते हुए इसमें ड्यूल एबीएस फीचर शामिल किया गया है। आसान भाषा में समझे तो पहले Classic 500 के एक पहिए में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम फीचर दिया गया था, लेकिन अब Classic 500 के दोनों पहियों में ABS फीचर मिलेगा। इसके अलावा इस बाइक में कंपनी की तरफ से कुछ नए स्टीकर्स शामिल किए गए हैं, जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में लुक वाइस थोड़ा अलग बनाते हैं।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *