शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भोपाल के दौरे पर आ रहे हैं। वह प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसान आभार सम्मलेन में शामिल होने आ रहे हैं। राहुल के आगमन को लोकसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत माना जा रहा है। वह लगभग डेढ़ बजे एयरपोर्ट पहुंचेगे और पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 2:30 बजे जंबूरी मैदान में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम 4:30 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। राहुल गांधी के आगमन से पहले प्रदेश के दिग्गज नेताओं की तीन बैठकें हो चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक नेताओं को दो लाख किसानों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। राहुल गांधी किसानों को संबोधित करने से पहले उनसे संवाद करेंगे। बताया जा रहा है कि किसान राज्य सरकार की जय किसान ऋण माफी योजना के लिए कांग्रेस अध्यक्ष का अभिवादन कर सकते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अरुण यादव समेत समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।
Check Also
स्मृति ईरानी का राहुल-वाड्रा पर हमला, जीजा-साले दोनों भ्रष्टाचार में लिप्त
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने जमीन घोटाले के मुद्दे पर रॉबर्ट वाड्रा के बहाने …