प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को जनसभा में 110 फुट दूरी पर बने मंच से संबोधित करेंगे। जनसभा के लिए मोदी मैदान में पांच द्वार बनाए गए हैं। 172 वर्ग फुट में मंच तैयार किया गया है। मंच के आगे 60 फुट की डी बनाई है। उसके बाद 50 फुट की डी में वीवीआईपी बैठेंगे। वीवीआईपी के बाद 75-75 फुट की चार डी जनता के लिए बनाई हैं। करीब एक लाख लोगों के लिए जनसभा स्थल तैयार हो रहा है। मैदान में 22 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई हैं। मंच के पीछे 225 वर्ग फुट में ग्रीन हाउस, 450 वर्ग फुट में अस्थायी पीएमओ हाउस बनाया गया है। सहकारिता विभाग के कार्यक्रम के लिए चार हजार किसान व महिला समूहों के लोगों के लिए पंडाल बनाया है। इसमें मंच 320 वर्ग फुट में बनाया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में प्रदेश के छोटे किसानों व महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए ब्याज रहित ऋण की घोषणा करेंगे। वह प्रदेश सरकार की ब्याज रहित ऋण योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना में छोटे किसानों को एक लाख रुपये तक तथा महिला समूहों को पांच लाख रुपये तक का ऋण बिना ब्याज के मिल सकेगा। किसानों को यह ऋण कृषि प्रसंस्करण कार्यों के लिए ही दिया जाएगा। योजना की नियमावली जारी कर सरकार ने यह भी शर्त रखी है कि बकायेदार सहकारी सदस्यों व समूहों को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। सहकारी समितियां के निबंधक बीएम मिश्रा ने बताया कि योजना के लिए सहकारी बैंकों को गाइड लाइन जारी की गई है। ब्याज रहित ऋण पाने के लिए योजना में कुछ शर्तें लागू होंगी। इसके तहत छोटे व बीपीएल श्रेणी के किसानों को सहकारी बैंकों से ऋण दिया जाएगा, लेकिन परिवार के एक ही सदस्य को योजना में ऋण मिलेगा। यह ऋण किसान अल्पकालीन या मध्यकालीन समय के लिए ले सकेंगे। ऋण वितरण में डीबीटी का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।
Check Also
पीएम मोदी की मौजूदगी में BRICS में अरब देशों की हुई एंट्री, जानिए कौन से 6 देशों को मिली सदस्यता
August 24, 2023 Sabir AliSAMAJIK SATTA – DESK…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्रिक्स …