केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दावा किया कि “कश्मीर से जुड़ी राजनीति करने वाले कुछ नेता” और उनकी पार्टियां घाटी के युवाओं को आतंकवाद के रास्ते पर धकेलने और मर मिटने के लिये उकसाते हैं। अशोक चक्र से सम्मानित लांस नायक नजीर अहमद वानी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को वानी को अपना रोल मॉडल बनाना चाहिए। वानी आतंकवाद का रास्ता छोड़कर सैनिक बने थे। किसी का नाम लिये बगैर सिंह ने कहा,”मुझे यह कहते हुए बिल्कुल हिचक नहीं होती है कि कश्मीर केंद्रित राजनीति करने वाले कुछ नेताओं, अलगाववादियों का रुख पहले ही उजागर हो चुका है, जिन्होंने मुख्यधारा का लबादा ओढ़ रखा है लेकिन उनकी पार्टियां घाटी के नौजवानों के साथ अन्याय कर रही हैं।”
Check Also
पीएम मोदी की मौजूदगी में BRICS में अरब देशों की हुई एंट्री, जानिए कौन से 6 देशों को मिली सदस्यता
August 24, 2023 Sabir AliSAMAJIK SATTA – DESK…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्रिक्स …