कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ट्विटर पर लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। उनके किए ट्वीट्स को पीएम मोदी के ट्वीट से भी अधिक पसंद किया जा रहा है। इस साल घोषित हुए बजट में राहुल ने ट्विटर के मामले में पीएम मोदी से बाजी मार ली है। ट्विटर के आंकड़ों के अनुसार 2019 के बजट पर राहुल द्वारा किए ट्वीट को सबसे अधिक 12,800 बार रीट्वीट किया गया है। वहीं पीएम मोदी और पीएमओ के ट्वीट चौथे और पांचवें नंबर पर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार द्वारा किसानों को हर साल 6 हजार रुपये देने वाली योजना की निंदा की थी। राहुल का ये ट्वीट भाजपा को नहीं भाया और भाजपा ने राहुल के ट्वीट को क्योट करते हुए ट्वीट किया। राहुल को इसमें ट्रोल किया गया। भाजपा के इस ट्वीट को 9 हजार रीट्वीट मिले और वह दूसरा स्थान रही। पूर्व पत्रकार राहुल रौशन के ट्वीट को 7,446 रीट्वीट के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसमें उन्होंने राहुल और पीएम मोदी को लेकर लिखा था कि दोनों के पास पीजी हैं। राहुल के पास प्रियंका गांधी तो पीएम के पास पीयूष गोयल।
Check Also
पीएम मोदी की मौजूदगी में BRICS में अरब देशों की हुई एंट्री, जानिए कौन से 6 देशों को मिली सदस्यता
August 24, 2023 Sabir AliSAMAJIK SATTA – DESK…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्रिक्स …