आज राजस्थान के अलवर की रामगढ़ और हरियामा के जींद की विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनावों का नतीजा आएगा। इस सीट से जनता ने किसे जिताया है इसका फैसला कुछ समय में पता चल जाएगा। वोटों की गिनती होनी शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में रामगढ़ में भाजपा के प्रत्याशी सुखवंत सिंह पीछे जबकि कांग्रेस की साफिया खान आगे चल रही हैं। जींद से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण मिड्ढा मैदान में हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला मैदान में हैं। तैयारियों के मुताबिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मतगणना का कार्य सुबह शुरू हो जाएगा और दोपहर बाहर बजे तक नतीजा साफ हो जाएगा। जींद में इस दौरान तेरह राउंड की मतगणना होगी|
Check Also
स्मृति ईरानी का राहुल-वाड्रा पर हमला, जीजा-साले दोनों भ्रष्टाचार में लिप्त
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने जमीन घोटाले के मुद्दे पर रॉबर्ट वाड्रा के बहाने …