मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर से गोवा विधानसभा में स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मुलाकात की। दोनों के बीच लगभग 15 मिनट तक मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान राहुल ने परिकर से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री मनोहर परिकर से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज गोवा के मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं दीं। यह मेरी निजी यात्रा थी। दोपहर में केरल के कोच्चि में मतदान बूथ समिति के सदस्यों को संबोधित करुंगा। इस बैठक का सीधा प्रसारण मेरे फेसबुक पेज पर होगा।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने परिकर से ऐसे समय पर मुलाकात की है जब उन्होंने राफेल मामले को लेकर गोवा के एक मंत्री की कथित बातचीत वाला ऑडियो टेप सामने आने के बाद उस पर कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। राहुल ने कहा था कि टेप सामने आने के 30 दिनों बाद भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई और ऐसे में यह तय है कि यह टेप असली है और गोवा के मुख्यमंत्री परिकर के पास राफेल के बारे में विस्फोटक गोपनीय जानकारियां हैं। गोवा सरकार के मंत्री विश्वजीत राणे से जुड़ी एक खबर को री-ट्वीट करते हुए गांधी ने कहा था, ‘राफेल पर ऑडियो टेप रिलीज होने के 30 दिन बाद भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं गई । मंत्री के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह तय है कि टेप असली है और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पास राफेल पर विस्फोटक गोपनीय जानकारियां हैं जो प्रधानमंत्री के मुकाबले उनको ताकतवर बनाती है।’
Check Also
पीएम मोदी की मौजूदगी में BRICS में अरब देशों की हुई एंट्री, जानिए कौन से 6 देशों को मिली सदस्यता
August 24, 2023 Sabir AliSAMAJIK SATTA – DESK…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्रिक्स …