Breaking News

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी,संत रविदास की जन्मस्थली में पर्यटन विकास कार्य का किया शिलान्यास

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पधार रहे हैं। नरेंद्र मोदी काशी के लोगों को 3382 करोड़ की सौगात देंगे। इसके साथ ही वे साढ़े तीन घंटे तक रुकेंगे और पांच कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सुरेश खन्ना, जिला पंचायत सदस्य अपराजिता सोनकर ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर बाबतपुर एयरपोर्ट से शहर के लिए रवाना हुआ। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उसी हेलीकॉप्टर से डीरेका के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर डीरेका पहुंच गया है। हेलीपैड पर हर हर महादेव और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात दिव्यांगों से मुलाकात की और उनसे समस्याओं आदि की जानकारी ली। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के डीएलडब्ल्यू में डीजल से इलेक्ट्रिक में परिवर्तित दुनिया के पहले इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीरगोवर्धनपुर पहुंच गए है। संत रविदास मंदिर में दर्शन पूजन कर लिए है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसाद भी ग्रहण किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में संत रविदास की जन्मस्थली पर विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माघी पूर्णिमा के दिन संत रविदास जयंती पर काशी पधार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीर गोवर्धनपुर का विकास कार्यों को गति दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से संत रविदास की जन्मस्थली सीर गोवर्धन में पर्यटन विकास योजना का बटन दबा कर शिलान्यास किया।

Check Also

स्मृति ईरानी का राहुल-वाड्रा पर हमला, जीजा-साले दोनों भ्रष्टाचार में लिप्त

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने जमीन घोटाले के मुद्दे पर रॉबर्ट वाड्रा के बहाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *